उदयनिधि के बाद अब मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने दिया बड़ा बयान, कहा – जो इंसान ना समझे वो धर्म नहीं बिमारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे ने भी उदयनिधि के सुर में सुर मिला दिए हैं।

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को दिए गए बयान पर लगातार बवाल मचा हुआ है। इस बयान पर अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं, तो वहीं इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे ने भी उदयनिधि के सुर में सुर मिला दिए हैं। प्रियंक खरगे का कहना है कि जो धर्म समानता को नहीं मानता है, वह धर्म ही नहीं है।

वहीं इस बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे ने भी उदयनिधि के सुर से सुर मिला दिए हैं। प्रियंक खरगे का कहना है कि जो धर्म समानता को नहीं मानता है, वह धर्म ही नहीं है। जो भी धर्म आपको बराबरी नहीं देता है और इंसान नहीं मानता है, वह एक बीमारी की तरह ही है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने बीते दिन ही सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म का खात्मा जरूरी है, ये डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बिमारी की तरह है जिसका कोई उपाय नहीं है इसे सिर्फ खत्म किया जा सकता है। उदयनिधि के बयान पर जब बवाल हुआ था, उसके बाद भी वह इससे पीछे नहीं हटे थे।

Exit mobile version