PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज, कहा-पीएम अगला जन्मदिन पूर्व प्रधानमंत्री के तौ पर मनाएंगे’

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देने के साथ उनपर तंज कसा है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी इस जन्मदिन को प्रधानमंत्री के रूप में मना सकते हैं लेकिन अगला नहीं।

जन्मदिन Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम को इस अवसर पर भजापा के नेतओं से लेकर विपक्ष के नेताओं तक से बधाई और संदेश लगातार मिल रहे हैं। विपक्षी नेता राहुल गांधी, नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में भी सियासती करते हुए दिखाई दिए।

बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ऐसा कुछ बोल दिया है कि जिसके बाद सियासत गरमा सकती है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए उनपर कटाक्ष कर डाला है। बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा की विशेष आरती की गई। पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए मंत्रोच्चारण किया गया। पीएम मोदी के जन्मदिवस देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़े:- Asia Cup: india vs sri lanka Final Live Match Update: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

खरगे ने भी दी बधाई

पीएम मोदी को आज कई बड़े नेताओं ने बधाई दी। पीएम को बधाई देने वालों में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हैं। खरगे ने अपने बधाई संदेश में कहा, ”मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।”

 

 

Exit mobile version