Parliament Special Session: संसद का विशेष सेशन होगा ‘खास’, 4 बिल, 4 बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा, लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज से संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है. आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी.

सत्र Modi Photo

Parliament Special Session: संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि सरकार सत्र में कुछ चौंकाने वाली चीजें पेश करेगी। सत्र में संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी और सांसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि सत्र के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें से चार का खुलासा सरकार कर चुकी है और बचे चार विधेयकों को लेकर अटकलें जारी हैंं।

कांग्रेस ने उठाई ये मांग

वही इस बीच कांग्रेस ने दांव खेलते हुए सरकार से मांग की है कि सरकार विशेष सत्र में महिला आरक्षण से जुड़ा बिल पेश कर पारित करे जो कई सालों से अटका पड़ा है। सरकार ने भले ही एजेंडा साफ कर दिया हो लेकिन कयास इस बात के भी लग रहे हैं कि सरकार कुछ सरप्राइज भी दे सकती है।

विपक्ष को लग रहा है कि सरकार कुछ बड़ा भी कर सकती है और वन नेशन, वन इलेक्शन, देश का नाम सिर्फ भारत करने या फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड से संबंधित भी कोई विधेयक पेश किया जा सकता है। साल 1962 में भारत-चीन युद्ध से 2017 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी लागू करने तक 8 बार विशेष सत्र बुलाया गया। अब देखना होगा कि सरकार इस बार चौकाएगी या फिर सदने में संसदीय यात्रा पर चर्चा और एजेंडे वाले बिलों पर ही चर्चा होगी।

यह भी पढ़े:- IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ भारत का ‘सिराजनामा’, कभी नहीं टूटने वाला बनाया ऐसा रिकॉर्ड…!

795 सदस्य खिचवाएंगे फोटो

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी 795 सदस्य यानी लोकसभा को 545 और राज्यसभा के 250 सांसद सुबह साढ़े नौ बजे ग्रुप फोटो खिचवाने के लिए एकत्र होंगे और इसके बाद सांसद संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। समूह में तीन तस्वीरे ली जाएंगी। पहली तस्वीर में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे, दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी तस्वीर में लोकसभा के सदस्य होंगे।

संसद के कर्मचारी नई ड्रेस में आएंगे ऩजर

वहीं विशेष संसद सत्र शुरू होने से पहले, संसद कर्मचारियों के ड्रेस कोड में एक बड़ा बदलाव किया गया है जो संसद के दोनों सदनों में लागू होगा। संसद भवन में पुरुष कर्मचारी गुलाबी रंग की कमल के फूल के डिजाइन से सजी क्रीम रंग की जैकेट और खाकी पैंट पहनेंगे। वहीं महिला अधिकारी भी गुलाबी साड़ी के साथ कमल प्रिंट वाला कोट पहने हुए नजर आएंगी. यह ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने बनाई है. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस भी इस विशेष सत्र से बदल जाएगी. संसद के इस विशेष सत्र में दोनों सदनों के मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे।

Exit mobile version