Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी कल, किस मुहूर्त में होगी गणपति बप्पा की स्थापना?

कल गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का अपने भक्‍तों के बीच आगमन होगा. 10 दिन तक गणपति बप्‍पा भक्‍तों के साथ रहेंगे. जान लें कि गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्‍थापना का शुभ मुहूर्त.

Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान गणेश के पुनर्जन्म का जश्न मनाया जाता है। बता दें कि गणेश जी को समृद्धि और ज्ञान का देवता भी माना गया है। गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल कल यानि 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

राज्यों में धूम-धाम से मनाया जाने वाला त्यौहार 

वहीं 10 दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव 28 सितंबर तक रहेगा। बता दें कि गणेश उत्‍सव देश के कई राज्‍यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें महाराष्ट्र प्रमुख है क्‍योंकि सार्वजनिक गणेश उत्‍सव की शुरुआत महाराष्‍ट्र के पुणे शहर से हुई थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में भी गणपति उत्‍सव की धूम रहती है।

यह भी पढ़े: पुरानी संसद भवन को विदा देते हुए पीएम मोदी का संबोधन

जानिए क्या है पूजा का शुभमूहुर्त

वहीं इस साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 की दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर की दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। इस दौरान गणेश स्थापना या पूजन का शुभ मुहूर्त 19 सितंबर की सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।

क्या है मान्यता

बता दें कि मान्‍यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखने से व्‍यक्ति पर झूठा कलंक लग सकता है। भगवान श्रीकृष्ण ने चतुर्थी पर चंद्रमा को देख लिया था, जिसके कारण उन पर स्यमंतक मणि चुराने का झूठा आरोप लगा था। यदि भूलवश चंद्रदर्शन कर लें तो कृष्ण स्यमंतक कथा को पढ़ने या सुनने से भगवान गणेश क्षमा कर देते है।

Exit mobile version