Ramesh Bidhuri Video: दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी के ‘अपशब्द’, बसपा ने सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने रमेश बिधूड़ी को चेताते हुए ऐसे बयानों से बचने के लिए कहा है. उधर, बसपा ने बीजेपी से मांग की है कि बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द की जाए।

ओ …, ओए उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है…इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा। इस मुल्ले को। अरे.. अरे घबराइए मत ये शब्द हमारे नहीं हैं, ये बोल हैं केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के। श्रीमान जी संसद में दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस तरह के सड़क छाप शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया।

बसपा ने तो रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

वहीं इसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरा जहां दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा। गुरुवार को रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में कही गई बातों को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया गया। हालांकि, संसदीय कार्यवाही से उऩके विवादित टिप्पणियों को हटा दिया गया है। बसपा ने तो उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है। कहा यह भी जा रहा है कि स्पीकर को लिखे पत्र में दानिश अली नमे रमेश बिधूड़ी के मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजकर जांच की।

दानिश अली का नहीं बल्कि सभी सांसदों का अपमान

वहीं मांग की है ताकि रमेश बिधूड़ी को अनुशासित किया जा सके और देश का माहौल खराब ना हो। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को कल के लोकसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है और उन्होंने बिधूड़ी के बयान को संसद का अपमान करार दिया है. जयराम रमेश ने कहा है कि ये सिर्फ दानिश अली का नहीं बल्कि सभी सांसदों अपमान है।

यह भी पढ़े:- महिला आरक्षण विधेयक पर राहुल गांधी ने बोले तिखे बोल

उन्होंने कहा कि नई संसद में ऐसी भाषा इस्तेमाल करने के लिए बिधूड़ी के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मसले पर सवाल हुआ था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ उसकी जिम्मेदारी स्पीकर है।

Exit mobile version