11 राज्यों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा हरी झंडी, जानिए क्या होगा रूट

पीएम मोदी आज 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। पीएम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों की शुरूआत करेंगे जो 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी। इन ट्रेनों के चलने से लोगों के 2 से 3 घंटे तक बचने वाले हैं।

देश में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए रेलवे कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन चलाने का काम कर रहा है, जिसका संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनों को लॉन्च करने के बाद कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। पीएम ने कहा कि आज स्टेशन साफ हैं, नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है।

वहीं इऩ राज्यों में पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेनो की सौगात मिलने वाली है। जानिए वो कौन से राज्य हैं जिन्हें वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) के लॉन्च से मिलेगा फायदा

कौन से 9 रूट पर संचालित होगी वंदे भारत ट्रेन

  1. वंदे भारत ट्रेन का पहला रूट तिरुनेलवेली-चेन्नई है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलेगी.
  2. दूसरी ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 505 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी.
  3. तीसरा रूट हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच का है, जहां वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी.
  4. चौथा रूट चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच है. यह ट्रेन 6.40 घंटे में सफर तय करेगी.
  5. पांचवा रूट रांची और हावड़ा के बीच का है, जो कि 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी.
  6. छठे रूट की बात की जाए तो ये पटना-हावड़ा के बीच संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी.
  7. सातवी ट्रेन का तोहफा राजस्थान को मिलने जा रहा है. ये वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर को जाएगी.
  8. आठवी ट्रेन कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलेगी तो वहीं नौंवी ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद के बीच संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़े:- Vande Bharat Train के खाने में निकला कॉकरोच, IRCTC ने लिया सख्त एक्शन

आज से शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेनें अपने मार्गों पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेनें होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने वाली है। राउरकेला-भुवनेश्वर -पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस अआपने रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से तुलना में 3 घंटे जल्दी अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेगी।

 

 

Exit mobile version