ECI Press: राजीव कुमार ने कहा “देश के चुनाव ऐतिहासिक रहे, 60 करोड़ से ज्यादा रहे वोट”

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों ने बहुत सावधानीपूर्वक और सावधानीपूर्वक काम किया, इसलिए कम पुनर्मतदान हुआ। 2019 में 540 के मुकाबले 2024 में हमने 39 पुनर्मतदान देखा। साथ ही, 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल दो राज्यों में हुए।

ECI Press: चार जून, कल, लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान के बाद मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को एक ECI Press वार्ता की। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया। मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

हमने कर्मचारियों की सुरक्षा का रखा ध्यान

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों ने बहुत सावधानीपूर्वक और सावधानीपूर्वक काम किया, इसलिए कम पुनर्मतदान हुआ। 2019 में 540 के मुकाबले 2024 में हमने 39 पुनर्मतदान देखा। साथ ही, 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल दो राज्यों में हुए। उन्हें यह भी स्पष्ट किया कि यह आम चुनावों में से एक है जिसमें हिंसा नहीं हुई है। यह हमारे दो वर्षों के प्रयास का परिणाम है।

ECI Press

ECI Press कॉन्फ्रेंस में की गई अहम बातें:

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बढ़ाया सस्पेंस, ऐसा क्या हुआ कि चुनाव से पहले कर रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस 

Exit mobile version