दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टला, तुरंत DGCA पायलट को किया गया सस्पेंड

दिल्ली से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान गंभीर एयर स्ट्राइक का शिकार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीसीए ने विमान और इसके क्रू को ग्राउंड कर दिया है।

Delhi Airport , IGI Airport , DGCA

Delhi IGI Airport : दिल्ली से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान गंभीर एयर स्ट्राइक का शिकार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीसीए ने विमान और इसके क्रू को ग्राउंड कर दिया है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। 9 सितंबर को आईजीआई एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान टेल स्ट्राइक का शिकार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने विमान को ग्राउंड कर दिया है और पायलट को निलंबित कर क्रू को भी ग्राउंड किया है। डीजीसीए ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने देश में 1 अक्टूबर तक बुलडोजर एक्शन

तेज़ रफ्तार में हवा में डगमगाया प्लेन

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस (Delhi IGI Airport) के विमान के साथ हुई इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि लैंडिंग के समय विमान की तेज गति इस घटना का कारण हो सकती है। तेज रफ्तार के कारण हवा के दबाव में गड़बड़ी होने के चलते पायलट ने सुरक्षा के लिहाज से विमान को दोबारा टेक ऑफ कराया। सूत्रों के अनुसार, यदि ऐसी स्थिति में विमान को उतारने की कोशिश की जाती तो टायर फट सकते थे या विमान असंतुलित होकर रनवे से टकरा सकता था। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान को लगभग 20 मिनट बाद टर्मिनल-3 पर सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Exit mobile version