करण भूषण सिंह के काफिले से हुआ बड़ा सड़क हादसा, 2 युवक की मौके पर मौत, 2 महिला घायल

Karan Bhushan Singh

Karan Bhushan Singh: गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। करनैलगंज पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

घायल महिला का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज और करनैलगंज कोतवाल मौके पर पहुंचे और फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरह से अपनी जान बचा सके।

2 लोगों की मौत,1 महिला घायल

आपको बता दे कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे, कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह, (Karan Bhushan Singh) अपने काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। इस दौरान काफिले में चल रही पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास ओवरटेक करने के प्रयास में निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर करनैलगंज बाजार जा रहे दो युवकों, 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान, को रौंद दिया।

यह भी पढ़े: UP News : संभल में भयानक धमाके से सड़क हुई तहस नहस, इलाके में दहशत का माहौल  

इसके बाद गाड़ी ने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी घायल कर दिया। सीता देवी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version