दिल्ली के Connaught Place की एक बिल्डिंग में आग का तांडव, मौके पर मची अफरा-तफरी

a-massive-fire-broke-out-in-a-building-in-connaught-place-delhi-causing-panic-at-the-spot

Connaught Place Fire: दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ब्लिडिंग में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक यह आग कनॉट प्लेस (Connaught Place Fire) के आउटर सर्किल के एम ब्लॉक में स्थित मिस्ट्री रूम्स में लगी है। यह एक थीम बेस्ड एडवेंचर गेमिंग जोन है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं सका है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक एम ब्लॉक की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहले फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भेजी गई, लेकिन हालात काबू से बाहर होता देख और 4 गाड़ियां बुलाई गई।

दुकान के अंदर एक शख्स के फंसे होने की खबर के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए दमकल कर्मियों द्वारा क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। अंदर फंसे शख्स का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है।

घटना के बाद आउटर सर्किल के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सभी को वहां से हटाने लगी। वहीं, ट्रैफिक जाम की स्थिति देख पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक क्लीयर करवाने के लिए रूट डायवर्ट किया।

बिल्डिंग में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पहली मंजिल की खिड़की से आग की भीषण लपटें निकलती दिख रही हैं। इस दौरान काफी संख्या में लोग आसपास मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : AMU Entrance Exam में प्रशासन ने मोबाइल के साथ 2 परीक्षार्थी दबोचे, कई सेंटरों पर हुई कार्रवाई

Exit mobile version