Manesar Fire: धधक उठी गुरुग्राम की कपड़ा फैक्ट्री, फायर ब्रिगेड की 29 गाड़ियां मौके पर

a-massive-fire-broke-out-in-a-textile-factory-in-manesar-gurugram-on-thursday-may-30

Manesar Fire News: गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर में गुरुवार, 30 मई को कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग (Fire News) लग गई। देखते ही देखते बिल्डिंग की कई मंजिलें आग की चपेट में आ गईं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें फैक्ट्री (Fire in Cloth Factory) में आग की भयंकर लपटें देखी जा सकती हैं। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग में ये आग लगी है।

जानकारी के मुताबिक आग शाम करीब 5.30 बजे लगी है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल हो गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फायर टेंडर्स लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

दमकल की 29 गाड़ियां मौके पर

मानेसर के फायर स्टेशन ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने कहा कि “यह एक बड़ी आग है। हमें शाम 5:35 बजे के आसपास इसकी सूचना मिली। लगभग 29 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का अभियान जारी है। फिलहाल किसी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है।”

आग लगने के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार आग (Manesar Fire News) बुझाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक आईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री बिल्डिंग में गुरुवार शाम को लगभग साढ़ें 5 बजे अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: आखिरी फेज में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग, PM Modi समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

Exit mobile version