नई दिल्ली। केंद्र की बीजेपी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. ये विशेष सत्र 5 दिनों के लिए बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि इस सत्र में राज्यसभा और लोकसभआ में 10 से ज्यादा बिल पर चर्चा होगी.
18 से 22 सितंबर तक चलेगा सत्र
बता दें कि सरकार द्वारा बुलाया गया संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. पांच दिनों तक चलने वाली इस महत्वपूर्ण सत्र में 5 महत्वपूर्ण बैठकें होंगी. ये 17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा. दरअसल संविधान के आर्टिकल 85 के तहत संसद का विशेष सत्र बुलाने का अधिकार है. गौरतलब है कि संसदीय मामले में कैबिनेट समिति निर्णय लेती है और फिर इसको राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप दिया जाता है. इसके बाद संसद सदस्यों को एक सत्र में एकत्रित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.