Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है। गुस्साए छात्रों ने एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
आज ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) जब प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचीं, तो उन्हें कड़ा विरोध झेलना पड़ा। छात्रों ने “स्वाति मालीवाल वापस जाओ” के नारे लगाए और कहा कि वे उन्हें राजनीति करने का मौका नहीं देंगे।
Swati Maliwal ने ‘एक्स’ पर क्या लिखा?
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने इस हादसे पर दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “राजधानी में तीन छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने से मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? छात्रों ने दस दिनों से ड्रेन साफ करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अवैध बेसमेंट और अतिरिक्त फ्लोर्स बिना भ्रष्टाचार के कैसे चलते हैं?
#WATCH | Delhi: AAP MP Swati Maliwal arrives at the spot in Old Rajender Nagar where the students are protesting.
The students protest against her and say, 'We will not let you do politics."
3 students lost their lives after the basement of a coaching institute was filled with… pic.twitter.com/M1PwylN6bs
— ANI (@ANI) July 28, 2024
सड़क और नालियों पर कब्जे बिना पैसे के कैसे होते हैं? साफ है कि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता, बस पैसे दो और काम हो जाता है। दिन-रात एसी रूम में बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती हैं, लेकिन ग्राउंड पर कोई काम नहीं हो रहा। पटेल नगर में करंट लगने से हुई मौत से कुछ नहीं सीखा?”
कोचिंग सेंटर का मालिक और कोर्डिनेटर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर के मालिक और कोर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। DCP एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इस मामले में गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (लापरवाही से मौत), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 290 (लापरवाही से इमारतों का निर्माण या मरम्मत) और 35 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
DCP ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त हो चुका है। बेसमेंट से कुल तीन शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में की गई है।