नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह ने अनंतनाग एनकाउंटर पर सरकार को घेरने का काम किया है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि एक तरफ शहीदों का जनाजा उठ रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार G20 का जश्न मना रही थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के पास भारतीय सेना के लिए संवेदना को व्यक्त करने के लिए ट्वीट करने के लिए 2 मिनट का समय भी नहीं था.
पीएम को जवानों के लिए संवेदना नहीं
बता दें कि आप सांसद संजय सिंह ने 14 सितबंर यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर अनंतनाग एनकाउंटर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, ‘एक तरफ भारत के शहीदों का जनाजा उठ रहा था, वहीं दूसरी तरफ, जी-20 का जश्न मोदी-मोदी के नारे लगाकर मनाया जा रहा था. पीएम की संवेदनशीलता को ये जाहिर करता है. पीएम के पास ट्वीट करने के लिए दो मिनट का भी समय नहीं था. मोदी ने भारत से आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद कभी पुलवामा और अनंतनाग में जवान शहीद हुए हैं. मोदी जी को देश की जवानों के लिए संवेदना नहीं है, ऐसा क्यों है?’
सनातन विवाद पर ये बोले संजय सिंह
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने सनातन विवाद पर भी बोला. उन्होंने कहा कि, ‘ बीजेपी के लोग 24 घंटे लगातार चुनाव में नफरत फैलाने में व्यस्त रहते हैं. देश की सनातन और हिंदू के बारे में उन्होंने सनातन के बारे में खुद क्या बोला है. पीएम मोदी कहते हैं कि हिंदू धर्म ही नहीं है. सनातन धर्म पर किसी को भी टिप्पणी करने का हक नहीं है. आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने खुद बताया है कि देश में सभी धर्मों का समन्वय और भाई चारा होना चाहिए ‘