कौन है आरोपी?
आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा है (Acid Attack) और वह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। पीड़िता, सआदतगंज थाना क्षेत्र की निवासी, मेडिकल कॉलेज के पास अपने भाई के साथ खड़ी थी, डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया। बाद में दोनों भाई-बहन पर एसिड डाला गया, जिससे वे घायल हो गए। इस मामले में थाना चौक पर धाराएं दर्ज की गईं।
चार टीमों कि थी तैनाती
घटना की जांच चार टीमों ने की थी। एसीपी राजकुमार सिंह ने सभी चार टीमों का नेतृत्व किया। टीम (Acid Attack) ने मुखबिरों, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साधनों का उपयोग किया। जिसमें पता चला कि अभिषेक वर्मा, लखीमपुर खीरी निवासी, ने एसिड हमले को अंजाम दिया है। टीम को बीती रात सूचना मिली कि आरोपी गुलाला घाट के पास अपनी बाइक पर खड़ा है। टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक से भागने लगा।
#UttarPradesh: Abhishek Verma, accused of acid attack on NEET student in #Lucknow, arrested. He was shot in the leg in a police encounter. pic.twitter.com/aXMRCi0P27
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 4, 2024
सीएम बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू की पीएम मोदी से पहली मुलाकात, जानिए क्या हुआ
कैसे पकड़ा गया आरोपी
उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की जब टीम ने उसे घेरा। आरोपी के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, 315 बोर का तमंचा और दो एसिड के बॉटल भी आरोपी से बरामद किए गए हैं। अब तक स्पष्ट नहीं है कि आरोपी ने एसिड क्यों फेंका था। आरोपी फिलहाल अस्पताल में है। आरोपी से पूछताछ करने पर ही कारण पता चल सकेगा कि उसने एसिड फेंका था।
Lucknow: “DCP West and ADCP injured a notorious criminal involved in an acid attack during an encounter led by ACP Chowk Raj Kumar. The criminal was hospitalized, and a firearm and bike were recovered. The forensic team is investigating the scene,” says DCP West, Durgesh Kumar pic.twitter.com/0cnMFSi9Xr
— IANS (@ians_india) July 4, 2024