Afsa Ansari : 50 हजार की इनामी इस माफिया की पुलिस को तलाश, हो सकती हैं मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल

Afsa Ansari: Police is searching for this mafia with a reward of Rs 50 thousand, may attend the funeral of Mukhtar Ansari

लखनऊ। पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गाजीपुर में कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मगर सबसे बड़ा सवाल जो जनता जाननी चाहती हैं ? पुलिस महकमा जानना चाहता है ? क्या उनके सवालों का जवाब मिलेगा? सवाल बड़ा साधारण है कि क्या 13 मुकदमे और 50 हजार की इनामी अफशां अंसारी। मुख्तार के जनाजे में शामिल होगी ? कौन है ये अफशां अंसारी जो एक बार फिर से खबरों में हेड्लाइन बन रही हैं।

कौन है Afsa Ansari ? 

अफशां अंसारी मुख्तार की पत्नी है जिसपर गाजीपुर थाना समेत सूबे के अन्य थाने में लगभग 13 मुकदमे हैं  और उस पर  जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, इसके साथ साथ मऊ की पुलिस ने भी अफशां अंसारी पर इनाम घोषित किया हुआ है। इस लेडी माफिया आफ्शां की धरपकड़ के लिए जनपद से लेकर राजधानी तक की पुलिस लगी है। लेकिन आफ्शां को दबोचने में आज तक पुलिस सफल नहीं हो पाई है।

इन मामलों में Afsa Ansari भगोड़ा घोषित 

हालांकि इस दौरान न्यायालय द्वारा भेजे गए कई नोटिस सिर्फ चस्पा करने और डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई कर वापस लौटती रही हैं। जिसका गवाह दर्जी मोहल्ला बनता रहा है। इस दौरान संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों की सुनवाई जब न्यायालय में शुरू हुई तो आफशां अंसारी कभी पेश नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय ने नोटिस जारी किया और मऊ पुलिस ने भगौड़ा तक घोषित कर दिया। जमीन की खरीद फरोख्त,फर्जी तरीके से भूमि पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेना और सरकारी भूमि को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों में आज अफशां फरार है।

जनाजे में शामिल होने की खुफिया जानकारी 

लेकिन पति के मौत के बाद प्रदेश का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया हैं,क्योंकि उसे जानकारी मिली हैं कि पति के जनाजे में अफशां अंसारी शामिल होने आएगी। जिसको लेकर प्रदेश और खासकर मऊ एवं गाजीपुर की पुलिस अलर्ट मोड में हैं और चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रहा है। अगर अफशां अंसारी अपने शौहर के जनाजे में शामिल होती हैं तो इस बार बच कर नहीं निकल पाएगी।

पुलिस  की चप्पे चप्पे पर निगरानी 

मगर कई सवाल हैं जो मुख्तार अंसारी के इंतकाल के बाद जिंदा हो गई है। लंबे समय से फरार माफिया अफशां अंसारी पति मुख्तार अंसारी के अंतिम दर्शन के लिए जनाजे में पहुंचेगी या नहीं सवाल सिर्फ इतना भर नही हैं बल्कि क्या पति के जनाजे में शामिल हो वो आतिक अहमद की पत्नी की तरह एक बार फिर से पुलिस को चकमा देगी? ऐसे में क्या अफशां बुर्के में आएंगी। पति के कब्र में मिट्टी डालते हुए पुलिस के आँखों में भी धुल झोंक जाएगी या फिर पुलिस के हाथों दबोची जाएगीं इसका जबाव तो वक्त पर मिलेगा।

Exit mobile version