नई दिल्ली। उत्तराखंड में मलिक के बाग में अवैध मदरसा व प्रार्थना स्थल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास रहने वाले कई उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने पथराव किया है. इसके बाद से यहां पर धामी सरकार एक्शन मोड में है. हाल ही में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi: ईडी के समन का जवाब नहीं देने के मामले में केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट का फैसला, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप
उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन और उपद्रवी आमने-सामने
उत्तराखंड के हलद्वानी शहर के भीतर अवैध कब्रों और मस्जिदों को तोड़े जाने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी. घटना के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समेत जिले की पूरी फोर्स मौके पर मौजूद है.
अवैध मदरसा और मस्जिद हटाए जाने पर उपद्रव
बता दें कि हलद्वानी के थाना बनभूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक अवैध मदरसा एवं प्रार्थना स्थल को नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा समेत नगर निगम अधिकारियों की बड़ी टीम मौजूद रही. जहां अवैध मदरसा और प्रार्थना स्थल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान मलिक बाग के आसपास रहने वाले तमाम उपद्रवी तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर पथराव कर दिया. कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया.
यह भी देखें- Sanjay Singh Breaking : Delhi High Court जमानत याचिका पर सुनाएगी फैसला | Delhi Liquor Case |Breaking
उपद्रवियों की पहचान, मौके पर मौजूद प्रशासन
ज्ञात हो कि कार्रवाई के दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीना, थाना बनभूलपुर एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अवैध मदरसा और प्रार्थना स्थल पूरी तरह से अवैध है. नगर निगम ने पहले तीन एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था, लेकिन अवैध मदरसा और प्रार्थना स्थल को सील कर दिया गया था. अब आज इसे ध्वस्त कर दिया गया है, कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा रही है.