Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रेप (Kolkata Rape Case) के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है। ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी।
चिट्ठी में सीएम ममता ने क्या लिखा?
अपने पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा, “देश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आंकड़ों के अनुसार, कई मामलों में बलात्कार के बाद हत्या भी हो रही है। यह चिंताजनक है कि हर दिन देश में लगभग 90 बलात्कार के मामले दर्ज होते हैं। इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक कमजोर पड़ता है। हमारा कर्तव्य है कि इसे रोकने के लिए कदम उठाएं ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।”
अपराधियों को मिले कठोर सजा – सीएम ममता
सीएम ममता बनर्जी ने लिखा, “इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को एक कठोर केंद्रीय कानून के जरिए व्यापक रूप से सुलझाने की जरूरत है, जिसमें ऐसे घिनौने अपराधों में शामिल लोगों को सख्त सजा देने का प्रावधान हो। प्रस्तावित कानून में फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना पर भी विचार किया जाना चाहिए ताकि इन मामलों में तेजी से न्याय सुनिश्चित हो सके।”
I have written this letter today to the Hon’ble Prime Minister of India: pic.twitter.com/pyVIiiV1mn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 22, 2024
क्या है सीएम ममता की तीन मांग?
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में तीन मुख्य मांगें रखीं। पहली, इन गंभीर और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून की आवश्यकता है। दूसरी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामलों की जल्दी सुनवाई होनी चाहिए। तीसरी, 15 दिनों के भीतर ट्रायल पूरा किया जाए।
इस बीच, कोलकाता के रेप और मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (22 अगस्त 2024) को बंगाल पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही, देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया।