Agniveer News : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)/राइफलमैन के पदों के लिए अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि अग्निवीरों को आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी गई है।
अग्निवीर के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में जवानों की भर्ती की जाती है। यह एक नई श्रेणी है जिसमें भर्ती होने वाले अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद बिना किसी पेंशन लाभ के रिटायर हो जाते हैं, जबकि बाकी 25 प्रतिशत अग्निवीरों को रेगुलर सैनिकों के तौर पर फोर्स में शामिल किया जाता है। सरकार ने अब उन 75 प्रतिशत अग्निवीरों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था कर दी है।