Agniveer News : उम्र सीमा की नहीं होगी समस्या, अग्निवीरों को दो फोर्सेज़ के लिए दिया गया आरक्षण

वे युवा जो सेना में अग्निवीर के रूप में नियुक्त होते हैं, उन्हें चार साल सेवा के बाद सेवानिवृत्ति दी जाती है। सरकार चाहती है कि इन युवाओं के लिए आगे भी रोजगार के अवसर उपलब्ध रहें।

Agniveer,Assam Rifles,CAPF,Nityanand Rai, Reservation For Agniveer
Agniveer News : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)/राइफलमैन के पदों के लिए अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि अग्निवीरों को आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी गई है।
अग्निवीर के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में जवानों की भर्ती की जाती है। यह एक नई श्रेणी है जिसमें भर्ती होने वाले अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद बिना किसी पेंशन लाभ के रिटायर हो जाते हैं, जबकि बाकी 25 प्रतिशत अग्निवीरों को रेगुलर सैनिकों के तौर पर फोर्स में शामिल किया जाता है। सरकार ने अब उन 75 प्रतिशत अग्निवीरों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था कर दी है।

CRPF और असम राइफल्स मे कितने पदे हैं खाली ?

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में खाली पड़े पदों की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई, 2024 तक सीएपीएफ और असम राइफल्स में कुल 84,106 खाली पद हैं, जबकि दोनों सेनाओं में कुल 10,45,751 पदों की मंजूरी है।

यह भी पढ़ें : ध्रुव राठी को मानहानि के मामले में समन जारी, जानिए मामला

उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के बीच 67,345 लोगों की भर्ती की गई है। साथ ही, 64,091 खाली पदों को भी नोटिफाई किया गया है और इन पदों की भर्ती के लिए विभिन्न चरणों में कार्रवाई हो रही है। यह स्पष्ट करता है कि खाली पदों की संख्या के कारण ओवरटाइम की समस्या नहीं उठती है।

गृह राज्य मंत्री ने बताई ये बात 

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)/राइफलमैन के पद पर भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% खाली पदों की आरक्षण की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त, ऊपरी आयु सीमा में छूट और फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से छूट का विकल्प भी उपलब्ध किया गया है।

Exit mobile version