Agra News: नाबालिग लड़की की दोगुने उम्र के लड़के से हो रही थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस, दुल्हे समेत 4 लोग गिरफ्तार

Agra

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक 15 साल की लड़की की शादी उसकी उम्र से दोगुने बड़े दूल्हे से कराई जा रही थी। इस बाल विवाह की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जगदीशपुरा पुलिस और एएचटीयू टीम ने मौके पर छापा मारा और किशोरी को मुक्त कराया।

उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। मौके से दूल्हे, उसके माता-पिता और लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में चालान किया है।

दोगुने उम्र के लड़के से हो रही थी शादी

यह घटना आगरा के बोदला (जगदीशपुरा) की है, जहां शनिवार को शादी की तैयारी चल रही थी। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंदवीर सिंह ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि 15 साल की लड़की की शादी हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बारात आ चुकी थी, लेकिन फेरे नहीं हुए थे।

यह भी पढ़े: हमें चुनाव में बहुत आत्मविश्वास है, इसलिए हम 2027 के चुनाव में जुट जाएंगे..।CM योगी का संदेश

पुलिस ने तुरंत शादी रुकवाई। लड़की के पिता ने कहा कि वह गरीब हैं और अच्छा लड़का मिल गया था जो बिना दहेज के शादी करने को तैयार था, इसलिए वे शादी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की शादी कानूनन अपराध है।

Exit mobile version