AIR India : एयर इंडिया फ्लाईट में ऐसा क्या हुआ कि लेनी पड़ी एक साथ कई क्रू मैंबर्स को Sick Leave ?

एयर इंडिया में घटी बड़ी समस्या अचानक 78 फ्लाईट्स करनी पड़ू रद्द

Air India, Airlines, Indian Flight

AIR India : भारतीय एयर लाइंस की एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है दरअसल भारतीय एयरलाईंस के क्रू मैंबर्स एक साथ सिक लीव पर चले गए जिस वजह से एयर इंडिया को अपनी 78 फ्लाईट्स रद्द करनी पड़ी।

एयर इंडिया की ओर से आई इस खबर की जानकारी मिलने के बाद से सभी यात्री काफी आश्चर्य में हैं क्योंकि एक साथ कई क्रू मैंबर्स का एक साथ छुट्टी पर चले जाना वाकई में काफी अजीब और आश्चर्यजनक सुनाई पड़ता है। और तो और जानकारी के मुताबिक ये भी पता चला है कि इन सभी क्रू मैंबर्स ने बिना किसी इन्फोर्मेशन के ये लीव ली है। मैंबर्स के इस तरह लीव पर जाने से कई अंतर्राष्ट्रिय उड़ानों और घरेलू उड़ानों पर गहरा असर पड़ा है जिसको लेकर सभी यात्री काफी परेशान हैं। जो मंगलवार की सुबह को देखने को भी मिला। आज यानी मंगलवार के दिन कई फ्लाईट्स रद्द हो तो वहीं कुछ लेट भी हुई। इसको लेकर यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक क्रू मैंबर्स की नोटिस लीव को लेकर काफी कहासुनी हुई इसका कड़ा विरोध हुआ जिसको लेकर एयरलाइंस को आज की सारी 78 फ्लाईट्स रद्द ही करनी पड़ गई।

दरअसल, जब से एयर इंडिया और एयर लाइंस के विलय की बात हुई है तभी से इसके कर्मचारियों द्वारा इस बात का विरोध किया जा रहा है। ऐसा माना जा  रहा है कि शायद क्रू मैंबर्स का अचानक इस तरह छुट्टी पर चले जाना भी उनकी इस नाराज़गी का ही परिणाम है। आपको बता दें कि जिन फ्लाईट्स को रद्द किया गया है उनमें सबसे ज़्यादा फ्लाईटें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की ही बताई जा रही हैं जिन्हें आज अपने समयानुसार उड़ान भरनी थी।

ये  भी पढ़ें : घर में विवाद, ससुर जी परेशान, बहु को टिकट मिलने से पकोड़ी कोल खुश नहीं

एयरलाइंस ने यात्रियों को दी ज़रूरी सलाह

एयर इंडिया की अचानक कई सारी फ्लाईट्स रद्द होने के बाद यात्री हतास नज़र आ रहे हैं। वहीं एयरलाईंस ने यात्रियों के लिए कुछ ज़रूर सलाह दी है 78 फ्लाईटों के रद्द हो जाने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, “हमारे सीनियर केबिन क्रू एक वर्ग ने कल रात से आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी है। जिसके कारण उड़ान में देरी हुई और कई फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू मेंबर्स से बात कर रहे हैं। वहीं हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए तेजी से काम कर ही हैं।“

Exit mobile version