Akhilesh Monsoon Offer : उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक चर्चाओं के बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने “मानसून ऑफर” दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि “100 लाओ और सरकार बनाओ”. इस पोस्ट के जवाब में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मानसून ऑफर को 2027 में जनता और कार्यकर्ता फिर 47 पर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता।” उन्होंने इसके अलावा कहा कि 2027 में 2017 को दोहराएंगे और फिर कमल की सरकार बनाएंगे।
क्या है अखिलेश का मानसून ऑफर?
यूपी बीजेपी में आंतरिक कलह की खबरों पर तंज कसते हुए, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘मानसून ऑफर, सौ लाओ, सरकार बनाओ!’ इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन इसे योगी और केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा था। यह पहला मौका नहीं था जब बीजेपी में कलह की खबरों पर अखिलेश ने निशाना साधा है। इससे पहले भी वह सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर चुके हैं। एक पोस्ट में उन्होंने बताया था कि बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई के चलते राज्य का प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।