Covishield Vaccine को लेकर Akhilesh Yadav का बड़ा खुलासा, BJP ने भी पकड़ा सिर…

akhilesh-yadav-big-claim-regarding-covishield-vaccine-said-bjp-people-have-also-become-its-victims

Akhilesh Yadav on Covishield Vaccine : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उठ सवालों के बीच सपा प्रमुख भी कूद पड़े। उन्होंने कहा कि देशभर की डरी हुई जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही है कि उसे कौन सी वैक्सीन लगी है। और इसका नुकसान बीजेपी के लोगों को भी हुआ है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सरकार सौदागर नहीं होनी चाहिए! चंदे के नाम पर कुछ करोड़ रुपयों के लिए देश की 80% आबादी का जीवन खतरे में डालने वाली पैसों की लालची पार्टी को देश की जनता लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराकर अपना जवाब देगी।

‘बिना जांच के जनता को दी वैक्सीन’ (Akhilesh Yadav on Covishield Vaccine)

उन्होंने आगे लिखा देशभर की डरी हुई जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही है कि उसे कौन सी वैक्सीन लगी है। हमने पहले भी कहा था, अब भी कह रहे हैं कि पूरी तरह से जांच-परीक्षण के बिना वैक्सीन (Akhilesh Yadav Reaction on Covishield Vaccine) दिया जाना सही नहीं था। अब जब विदेशी कोर्ट में कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने खुद इसके बुरे साइड इफेक्ट के बारे में स्वीकार कर लिया है तो फिर जनता को और क्या सबूत चाहिए।

‘भाजपाई भी हुए इसका शिकार’

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अब भाजपाई जहाँ भी जाएंगे, जनता के जीवन का सवाल उनका पीछा करेगा। इसका शिकार तो भाजपा के समर्थक भी हुए हैं। वैक्सीन के बुरे असर और जनता के विरोध के कारण, भाजपाइयों का डर तो आम जनता के डर से दोगुना हो गया है। धीरे-धीरे पनपते जन विरोध को देखते हुए भाजपाइयों के घरों और वाहनों से झंडे उतर गये हैं और गलों से भाजपा के पट्टे भी क्योंकि आम भाजपाई को तो सुरक्षा का कोई घेरा नहीं मिला है।

‘जान बचाने की जगह जोखिम में डाला’

उन्होंने आगे कहा- अब देखें भाजपा कैसे अपने मंचों से दावा करती है कि उसने कोरोनाकाल में जनता की जान बचाने का काम किया है; जबकि सच में जान जोखिम में डालने का काम किया है। भाजपा ने एक वैश्विक महामारी की आपदा में भी कोविड के टीके के प्रमाणपत्र में तस्वीर छापकर अपने प्रचार का अवसर ढूँढ लिया था। अब जब लोग अपने वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट को देख रहे हैं, तो उनका विरोध और गुस्सा और बढ़ रहा है।

देश की सम्पत्ति बेचने वालों ने चंद पैसों के लिए देश की करोड़ों लोगों की ज़िंदगियों की भी बाज़ी लगा दी है। अब जनता भाजपा को हमेशा के लिए हटाकर अपना वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित कर लेगी।

 

Exit mobile version