AMU Dog Attack : पिछले साल ही अलीगढ़ (Aligarh Muslim University) से आवारा कुत्तों (AMU Dog Attack) के हमले का एक मामला सामने आया था जिसको लेकर एक नया खुलासा हुआ है इसमें एक 65 साल के बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत की खबर काफी चर्चा में आई थी। और इस मामले की जांच मे पुलिस भी पिछले साल से ही जुटी हुई थी और अब इसी को लेकर NHRC (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) खुलासा करते हुए बताया है कि, कुत्तों के इस हमले में व्यक्ति की मौत के पीछे अफसरों की बड़ी लापरवाही थी।
इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आगे कहा कि उस हमले में मारे गए व्य्ति के परिवारजनों को 7.5 लाख रुपये की राहत राशि मुहैया कराने को लेकर सिफारिश की गई है। अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के भीतर कुछ आवारा कुत्तों के अचानक हमले में सफदर अली नाम के क व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसकी उम्र 65 साल थी।
ये भी पढ़ें : बर्धमान जनसभा में पीएम मोदी ने रायबरेली से राहुल के खड़े होने पर कहा ‘डर गए हैं…’
सफदर अली की मॉर्निंग वॉक के समय हुआ था हमला
पिछले साल अप्रैल के महिने में सफदर अली खान नाम का एक शख्स एएमयू परिसर के अंदर वॉक के लिए निकला था लेकिन उसी समय अचानक उस पर खूंखार कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया था। और इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था इस मामले पर NHRC यानी राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने खुलासा करते हुए बताया है कि इस घटना के लिए वहां के कुछ अफसर ही ज़िम्मेदार थी। इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार की ओर से यूपो सरकार को पीड़ित बुज़ुर्ग के परिवारवालों को 7.5 लाख रूपय की राहत राशि दिए जाने की भी अपील की गई है।