Alka Yagnik : अलका याग्निक, जिन्हें 90s में बॉलीवुड के कई पॉपुलर और आइकॉनिक गानों की आवाज़ देने के लिए जाना जाता है। उनको लेकर आज एक हैरान कर देने वाली खबर सामन आई है। आपको बता दें कि उन्हें रेयर न्यूरो समस्या नाम की एक गंभीर समस्या हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि उन्हें अब सुनने में दिक्कत हो रही है।
इसी के साथ अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद यह समस्या हुई है। एक दिन जब वे फ्लाइट से बाहर आ रही थीं, उन्हें अहसास हुआ कि वे सुन नहीं पा रही हैं। अलका ने अपने फैंस और सह-कलाकारों को इस समस्या के बारे में जागरूक करते हुए सलाह दी कि वे लाउड म्यूजिक से दूर रहें।
ये भी पढ़ें : क्या प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी से होगा मुकाबला ? वायनाड को दिलचस्प बनाएगी भाजपा
फैंस को सोशल मीडिया के ज़रिए दी जानकारी
अलका (Alka Yagnik) ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के ज़रीए सभी को दी। और उन्होंने फैन्स और अपने साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए यह लिखा, कि ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक के प्रति एक चेतावनी देना चाहती हूं। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हेल्थ के नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर से आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’
अलका याग्निक सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं और दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं। 2022 में न गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना था।