तमिलनाडु में बीजेपी और पीएमके में गठबंधन फाइनल, PMK 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Alliance final between BJP and PMK in Tamil Nadu, PMK will contest elections on 10 seats

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तमिलनाडु में भी बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी का पीएमके ( Pattali Makkal Katchi ) के साथ गठबंधन पर मुहर लग गई। बीजेपी और पीएमके के साथ गठबंधन में बीजेपी ने PMK को मिली 10 सीटें दी हैं।

पीएम की केरल में चुनावी रैली

लोकसभा के तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल में चुनावी रैली करने वाले हैं। इससे पहले सीटों पर आपसी सहमति दोनों पार्टी के लिए बड़ा फायदेमंद हो सकता हैं।

PMK महासचिव ने दिए थे संकेत

इससे पहले तमिलनाडु में PMK और बीजेपी में गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने सोमवार को घोषणा की थी कि पार्टी ने आगामी आम चुनाव में भाजपा के साथ ही चुनावी मैदान में उरेगी। पार्टी महासचिव वडिवेल रावणन ने बताया था कि पीएमके भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के साथ अपने संबंध मजबूत करेगी और सीटों की संख्या, उम्मीदवारों की घोषणा समेत सभी निर्णय पे एक दो दिन में औपचारिक घोषणा करेगी।

39 सीटों पर पहले फेज में होंगे चुनाव

लोकसभा की बात करें तो यहां पर लोकसभा की सीट 39 है। जहां पहले फेज यानी 19 अप्रैल को सभी 39 सीटों पर एक ही दिन मतदान होने वाला है। राज्य में 7 सीटें आरक्षित सीट हैं।

चुनाव कार्यक्रम

तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीट

Exit mobile version