Amroha: जिले के एक कॉन्वेंट स्कूल में बच्चे को नॉनवेज लाने से उसकी शिक्षिका परेशान हो गई और उसे स्टोर रूम में बंद कर दिया गया। बच्चे का नाम भी काट दिया गया है। गुरुवार को बच्चे की मां स्कूल में मामले की शिकायत करने पहुंची तो शिक्षक ने भी उसके साथ बदसलूकी की। बच्चे की मां के सामने ही प्रिंसिपल ने बच्चे को आतंकवादी कह दिया। Amroha Muslim Committee ने इसका विरोध करते हुए SDM के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रिंसिपल ने मां से की बहस
दरअसल, पूरा मामला Amroha के जोया रोड स्थित एक निजी कॉन्वेंट स्कूल का बताया जा रहा है। यहां प्रिंसिपल ने 5 साल के छात्र पर स्कूल में नॉनवेज लाने का आरोप लगाते हुए उसका नाम काट दिया। गुरुवार को जब बच्चे की मां ने स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत की तो प्रिंसिपल ने बच्चे पर हिंदू बच्चों को मीट खिलाने और मंदिर तोड़ने का भी आरोप लगाया। इस बात को लेकर छात्र की मां और प्रिंसिपल के बीच तीखी नोकझोंक हुई। छात्र की मां ने दोनों के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
A school principal Avneesh Sharma is openly accusing a little boy based on his own hatred towards the Muslim community. He is accusing a 7 yr-old Muslim boy of breaking temples and converting Hindus.
C'C: @dmamroha @amrohapolice pic.twitter.com/Fqxi7hXDMr
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) September 5, 2024
सामने आया नोकझोंक का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल साफ तौर पर कह रहे हैं कि आपका बच्चा स्कूल में नॉनवेज लाता है। इससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने बच्चे का नाम काट दिया। नाम काटे जाने पर छात्र की मां भड़क गई और उसने स्कूल प्रिंसिपल से पूछताछ करने की कोशिश की तो प्रिंसिपल ने बच्चे पर कई गंभीर आरोप लगा दिए। नॉनवेज लाने और स्कूल में बच्चे के साथ बदसलूकी करने पर बच्चे का नाम स्कूल से काटे जाने से नाराज अमरोहा की मुस्लिम कमेटी ने बैठक की। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन भेजकर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।
क्या यूपी में मिले पद से खुश नहीं है अपर्णा? अमित शाह से क्या हुई बात?
बीएसए ने दिए जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद Amroha शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल और बच्चे की मां के बीच हुई कहासुनी और आरोप-प्रत्यारोप की जांच के लिए बीएसए ने अमरोहा के 3 सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की एक संयुक्त टीम बनाई है, जो तीन दिन में इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुर्शीद अनवर ने कहा कि हम आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य से जुड़ा मामला है।