Anant-Radhika Wedding : लंदन नहीं अब मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी, क्रूज पार्टी से लेकर सामने आई आइटनरी लंच तक की सारी डीटेल्स

इस साल की सबसे बड़ी शादी यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी लंदन नहीं, बल्कि मुंबई में ही होने जा रही है।

Anant ambani, radhika merchant, 2nd pre wedding, cruise party, itinerary, dress code, themes, bollywood, salman khan ranbir

Anant-Radhika Wedding : ताज़ा खबर सामने आई है कि इस साल की सबसे बड़ी और चर्चित शादी यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी लंदन में नहीं, बल्कि मुंबई में ही होने जा रही है। पहले अटकलें थी कि दोनों लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में शादी करेंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये क्यूट कपल इंडिया के मुंबई में ही अपनी शादी रचाएगा।

जैसाकि आप सभी जानते हैं कि एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इसी साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब तक अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस पावर कपल की शादी लंदन स्थित मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी स्टोक पार्क एस्टेट में होगी, लेकिन नई डिटेल्स के मुताबिक दोनों शादी के 7 फेरे मुंबई में ही लेंगे। इनकी शादी से जुड़ी कई और नई जानकारियां भी सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें : याचिका लेकर पहुंचे केजरीवाल को SC ने लगाई कड़ी फटकार, कहा अभी अंतरिम ज़मानत को बढ़ाने पर कोई सुनवाई नहीं होगी

आपको बता दें कि अनंत राधिका की शादी शइ साल के जुलाई महीने में होने जा रही है। और दोनों की शादी का प्री-वेडिंग फक्शन भी का काफी शानदार सेलिब्रेशन सी साल ममार्च के महीने में ही गुजरात के जामनगर में हुआ था। और अब जब उनकी शादी को सिर्फ एक महीना ही बाकी है ऐसे में दूसरे प्री वेडिंग फक्शन की तैयारियां चल रही हैं, जो की अंबानी यूरोप में एक क्रूज शिप में हो सकती है। 

अंबानी परिवार लग्जरी क्रूज पर करेगा मेहमानों की मेजबानी 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अनंत और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग बैश का आयोजन 28 से 30 मई के बीच किया जाएगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि दूसरे प्री वेडिंग फक्शन के मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शामिल हो सकते हैं। वहीं सलमान खान इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेने के लिए स्पेन रवाना भी हो गए हैं। और आज उन्हें मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां पर एक्टर एकदम टाइट सिक्योरिटी के साथ नजर आए।

इस बीच सलमान खान के साथ उनके भतीजे निर्वाण खान को भी एयरपोर्ट पर देखा गया, वे भी अपने चाचू के साथ इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आए हैं। खबर है कि अंबानी परिवार एक लक्जरी क्रूज पर लगभग 800 मेहमानों की मेजबानी करेंगे। यह क्रूज तीन दिनों में 4380 किमी की दूरी तय करेगा और इटली से दक्षिणी फ्रांस तक जाएगा। 800 मेहमानों के अलावा, 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ भी क्रूज पर मौजूद रहेंगे।

वहीं आपको बता दें कि अंबानी परिवारा के इस भव्य प्री वेडिंग फक्शन में शामिल होने के लिए सलमान खान के अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अपने परिवार के साथ स्पेन के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही की सारे सेलेब्रिटीज़ और चमकते सितारे क्रूज पार्टी मे अपनी दस्तक देने वाले हैं।

ड्रेस कोड और थीम की डिटेल्स आई सामने

पहले प्री वेडिंग फक्शन के बाद अब अनंत राधिका की शादी को लेकर आयोजित हो रहे दूसरे प्री वेडिंग फक्शन से जुड़ी हुई कुछ ताज़ा जानकारियां सामने आई हैं। प्री वेडिंग फक्शन की आइटनरी सामने आ गई है जिसमें ड्रेस कोड और थीम से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स दी गई हैं। इसका ड्रेस कोड क्ल्सिक क्रूज है जहां पर सभी मेहमानों को वेस्टर्न फॉर्मल्स पहनने होंगे।

30 मई को रोमन हॉलिडे है। इसका ड्रेस कोड टूरिस्ट अटायर्स है। इसको साथ ही ‘LA DOLCE FAR NIENTE’ इवेंट के लिए ड्रेस कोड रेट्रो रखी गई है। इस पार्टी के बाद 31 तारीख को ‘V TURNS ONE UNDER THE SUN’ पार्टी के लिए सबको प्लेफुल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. इसी दिन के दूसरे इवेंट On Land Cannes की थीम LE MASQUERADE है। जहां पर सभी मेहमानों को ब्लैक ड्रेस कोड फॉलो करना है। फिर शाम में PARDON MY FRENCH (आफ्टर पार्टी) का आयोजन होगा। 1 जून को थीम ‘LA DOLCE VITA’ के लिए ड्रेस कोड इटालियन समर फॉलो करना होगा।

Exit mobile version