अनुपमा की अदाकारा रूपाली गांगूली की पॉलीटिक्स में हुई एंट्री

Anupama, Rupa Ganguly, Entertainment

नई दिल्ली :  टीवी सीरियल अनुपमा में नज़र आने वाली फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगूली अब राजनीति की ओर अपना रुख करती ही नज़र आ रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक रूपाली गांगूली ने आज ही बीजेपी का दामन थाम लिया है। ये वाकई में बड़ा दिलचस्प होने वाला है जो अनुपमा हमें टीवी पर नज़र आती थी अब वही हमें राजनीति में भी दिखाई देंगी।

रूपाली ने बीजेपी का दामन थाम राजनीति में ली एंट्री

लोकसभा चुनावों के इस महत्वपूर्ण समय में हर तरफ सियासी संग्राम अपने पैर पसारता हुआ नज़र आ रहा है। और इसी बीच बीजेपी पार्टी में एक और नए सदस्य की एंट्री हो गई है। जी हां, आज दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय पहुंचकर टीवी दुनिया की फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगूली ने बीजेपी की सदस्यता हासिल कर ली है।

उन्होंने इस सदस्यता में अपना नाम दाखिल करते हुए कहा कि जब मैंने विकास के इस महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आप सभी के आशीर्वाद की ज़रूरत है बस जो भी मैं आगे करूं वो सही करूं और सब अच्छा ही हो।“ अचानक अनुपमा के बीजेपी को जॉइन करने की खबर ने उनके सभी फैंस को काफी हैरान कर दिया है और सके सात ही अनुपमा पेम रूपा गांगूली के सभी फैंस उनके इस कदम को लेकर की खुश भी नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अश्लील वीडियो के मामले में Prajwal Revanna का पहला रिएक्शन

पीएम मोदी की फैन हैं रूपाली

एक्ट्रेस रूपाली गांगूली अभी फिल्हाल अनुपमा सीरियल में अपना मेन किरदार क लबे समय से निभा रही हैं और उनके इस किरदार ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है जिसके साथ उनकी फैन फोलोइंग आज की डेट में 2.9 मिलियन से भी ज़्यादा हो चुकी है। इसके साथ ही वो आज बीजेपी में भी शामिल हो चुकी  हैं और उन्होंने अपने नए राजनीतिक सफर को शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि रुपाली गांगूली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं और वो कई मौकों पर इस बात का ज़िक्र भी कर चुकी हैं। रूपा गांगूली ने प्रधीनमंत्री मोदी को लेकर कहा कि मेरे लिए प्रधानमंत्री एक स्टार की तरह हैं जो हमारे देश को नई ऊंचाईयों तक लेकर आए हैं।

 

Exit mobile version