Anushka Shetty : अनुष्का शेट्टी ने साउथ इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम बना लिया है और हिंदी ऑडियंस के बीच भी उनकी लोकप्रियता है। प्रभास को तो बाहुबली फिल्म से लोग जानते हैं, लेकिन अनुष्का शेट्टी को बाहुबली से पहले से जाना जाता है। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने अपनी स्वास्थ्य से जुड़ी एक आश्चर्यजनक बात बताई है। उन्होंने बताया कि उन्हें लॉफिंग डिसऑर्डर है, जिसके कारण जब वे हंसती हैं, तो वे रुक नहीं पातीं और हंसती रहती हैं। उन्हें फिर से नॉर्मल होने में 15-20 मिनट का समय लगता है। बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर अल्का याग्निक ने हाल ही में बताया है कि उन्हें एक रेयर नर्व डिजीज की समस्या है जिसके कारण उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है। और अब अनुष्का शेट्टी ने भी हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें लॉफिंग डिसऑर्डर (Laughing Disorder) हो गया है।
एक्ट्रेस ने बयां की आपबीती
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक लॉफिंग डिसॉर्डर है। उन्होंने कहा, “मुझे एक लॉफिंग डिसॉर्डर है। यह आपके लिए हैरानी का विषय हो सकता है कि हंसना भी एक बीमारी हो सकती है, लेकिन मेरे मामले में ऐसा ही है। जब मैं एक बार हंसना शुरू करती हूं, तो 15-20 मिनट तक मेरे लिए हंसी को रोकना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी कॉमेडी सीन देखते हुए या फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं हंसते-हंसते जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं। इस वजह से कई बार शूटिंग को रोकना पड़ा।
क्या है ये अजीब बीमारी?
एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें पीबीए (Pseudobulbar Affect) यानी PBA नामक बीमारी है। यह एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। इस स्थिति में इंसान अनियंत्रित होकर या तो हंसने या फिर रोने लगता है। एक्ट्रेस ने खुद यह तो नहीं कहा कि वह PBA से पीड़ित हैं, लेकिन उनके बयान से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। पिछली बार उन्हें “मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी” नामक फिल्म में देखा गया था। वर्तमान में वे “घाती” और “कथानार” नामक फिल्मों का हिस्सा हैं।