Assembly bye Elections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की घोषणा

Sheikh Hasina

Assembly bye Elections: चुनाव आयोग ने बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन 13 सीटों के लिए मतदान 10 जुलाई को होगा। आपको बता दें कि 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की चार, तमिलनाडु की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक और हिमाचल की तीन सीटों पर (Assembly bye Elections) मतदान होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, इन सीटों के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून होगी, और नामांकन की जांच 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। मतदान 10 जुलाई को होगा और नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

किस राज्य में कौन सी सीट पर होगा चुनाव?

सीट राज्य खाली होने की वजह
रुपौली बिहार विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंज बंगाल विधायक कृष्णा कल्याणी ने दिया इस्तीफा
रानाघाट दक्षिण मुकुटमणी अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बगदा बिस्वाजीत दास ने दिया इस्तीफा
माणिकताला विधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदी तमिलनाडु विधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ा मध्य प्रदेश विधायक कमलेश प्रताप ने दिया इस्तीफा
बद्रीनाथ उत्तराखंड राजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौर  विधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्ट  पंजाब विधायक शीतल अंगुरल ने दिया इस्तीफा
देहरा हिमाचल प्रदेश विधायक होशयार सिंह ने दिया इस्तीफा
हमीरपुर आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़ केएल ठाकुर का इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में NDA ने मारी बाजी

हाल ही में देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए, जिनके नतीजे 4 जून को घोषित किए गए। इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। हालांकि, 2014 के बाद यह पहली बार है जब बीजेपी ने अकेले बहुमत हासिल नहीं किया है। पार्टी को 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए ने कुल 293 सीटें जीती हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटें प्राप्त हुई हैं।

यह भी पढ़े: तीसरी बार सरकार बनने के बाद, अन्नदाताओं को मिला उपहार, जिससे किसान होंगे मालामाल

Exit mobile version