Delhi Metro में आंटियों की समोसे की दावत, खाने के देसी स्टाइल ने लोगों का अपनी ओर खींचा ध्यान

Delhi, Delhi Metro, Viral Video, samosa

Delhi Metro : आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro ) के विभिन्न प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि मेट्रो की सीट पर दो महिलाएं देसी तरीके से बैठकर समोसा खाती हुई नज़र आ रही हैं। लोगों का इस पर कहना है कि ये महिलाएं उनसे तो बेहतर ही हैं, जो सीट पर पैर रखकर बैठते हैं और मेट्रो में गाली-गलौज करते हैं। वे स्पष्ट करते हैं कि मेट्रो सफर आरामदायक होता है और समय बचाता है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है।

ये भी पढ़ें : Ayodhya में रामलला पर भी नज़र आया गर्मी का असर, खास वस्त्रों के साथ किया गया भोग का इंतज़ाम

आजकल मेट्रो में सफर करना सबसे सुविधाजनक माध्यम है। इसका सबसे बड़ा लाभ है कि आपका समय बच जाता है और आप ट्रैफिक जाम में फंसने से बचते हैं। मेट्रो में सफर करने वाले लोग जानते हैं कि वहाँ फर्श पर बैठना और कुछ भी खाने-पीने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन अधिकांश लोग इन नियमों का पालन नहीं करते, वही करते हैं जो उनके मन में होता है उन्हें केवल मेट्रो प्रशासन ने बताये गए नियमों का पालन करने के लिए ही मानते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो महिलाओं को सीट पर आराम से बैठकर समोसे का आनंद लेते हुए दिखाया गया है।

Exit mobile version