Australia Squad T20 World Cup: मार्श कप्तान… वॉर्नर आया, स्मिथ-मैकगर्क चला गया, ऑस्ट्रेलियाई टीम T20 वर्ल्ड कप में

Australia squad for t20 world cup 2024: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। जेक फ्रेजर मैकगर्क, जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करेगा, को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। भी स्टीव स्मिथ नहीं है। मिचेल मार्श कप्तान है।

T20 World Cup Australia Squad: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ICC टी20 वर्ल्ड कप, जो 1 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है, के लिए अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। इस महान घटना में मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, डेविड वॉर्नर भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हो गया है। महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चुना गया नहीं है। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए 22 साल का जेक फ्रेजर मैकगर्क भी टीम में नहीं है। चलिए पूरे स्क्वॉड को जानें..।

टीम में ये धाकड़

मिचेल मार्श की कप्तानी वाली इस टीम में कई खूंखार क्रिकेटर्स हैं, जो मैच का पासा पलटने की क्षमता अकेले रखते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड भी शामिल हैं। टीम में अनुभवी डेविड वॉर्नर भी है। गेंदबाजी में घातक मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और एडम जाम्पा भी हैं। वहीं, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन अग्रणी खिलाड़ी हैं।

 

मैकगर्क और स्मिथ के बाहर

जब स्टीव स्मिथ को पुरुष वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया, यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में पिछले दस साल में पहली बार हुआ है। जेक फ्रेजर मैकगर्क भी इस बड़े समारोह में अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे। यह 22 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी करेगा। मैकगर्क ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 6 मैचों में 259 रन ठोक दिए, 230 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ।

Covishield Vaccine:कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दुष्प्रभावों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जांच के लिए पैनल बनाने की मांग

Australia

2021 में विनर रही थी टीम

ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. यूएई और ओमान में खेला गया यह टूर्नामेंट एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. वहीं, एक बार टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में हार चुकी है. 2010 में वेस्टइंडीज ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब जीता था. ऐसे में मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलियाई टी20 विश्व कप टीम: पूरी जानकारी

कप्तान: मिचेल मार्श

टीम:

मैच:

गौरतलब बातें:

Exit mobile version