Australian Open :भारत के सुमित नागल ने 31 वें सीड के एलेक्सजेंडर बबलिक को दी मात, 35 साल बाद बड़ा कारनामा

Australian Open: India's Sumit Nagal defeated 31st seed Alexander Bublik, a big feat after 35 years

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी Sumit Nagal ने बड़ा उलटफेर करते हुए, Australian Open में पुरुष एकल के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले राउंड में उन्होंने 27वीं रैंकिंग वाले एलेक्सजेंडर बबलिक को हराया। मुकाबले में सुमित ने 6-4, 6-2,और 7-6 के सीधे सेटों में हराया। इस मैच के बाद सुमित ने कई रिकार्ड भी अपने नाम किए।

Australian Open में  नागल के रिकार्ड

पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने जीत के साथ कई सारे नए कीर्तिमान बनाए। सुमित ने दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जीत हासिल है। आस्ट्रेलियन ओपन से पहले पहले वो 2020 यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में एक मैच जीतने में सफल रहे थे।  जीत के साथ साथ उन्होंने सातवीं बार टेनिस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी को हराया है। इसके साथ साथ विपक्षी खिलाड़ी की रैंकिंग के लिहाज से सुमित की यह दूसरी बड़ी जीत है।

मैच के दौरान बने सुमित के अन्य रिकार्ड

ये भी पढ़ें;  महिला ओलंपिक हॉकी क्वालीफ़ायर के अंतिम पूल मैच में आज भारत का मुक़ाबला इटली से होगा

नागल का अगला मुकाबला

सुमित नागल अब Australian Open में  दूसरे दौर के मुकाबले  में चीनी वाइल्‍डकार्ड जनचेंग शांग और मैकेंजी डोनाल्‍ड के विजेता से भिड़ेंगे। 26 साल के सुमित नागल ने बबलिक के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। नागल की वर्ल्ड रैंकिंग 137 है जबकि उन्हे 110 स्‍थान आगे हैं बबलिक जिनकी वर्ल्ड रैंक 27 है।

Exit mobile version