Ayodhya Visit; PM से पहले CM का अयोध्या दौरा, राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे योगी आदित्य नाथ

Ayodhya Visit; PM से पहले CM का अयोध्या दौरा, राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे योगी आदित्य नाथAyodhya Visit; CM visits Ayodhya before PM, Yogi Adityanath will take stock of Ram temple construction work

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरा  पर जाने वाले है. उनके दौरे से पहले आज  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर जा रहे है. जहां वो प्रधानमंत्री के दौरे से पहले व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आज दोपहर 2 बजे योगी आदित्य नाथ अयोध्या जा रहे है. जहां वो राम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेगें. इस दौरान वो प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम और सुरक्षा का भी जायजा लेंगे.  प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएम दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. जिसके बाद वो श्री हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ वो श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन और पूजन के साथ स्थलीय निरीक्षण अयोध्या परियोजना स्थल की समीक्षा भी करेंगे. उसके बादवो सर्किट हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम संबंध मे समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे को लकेर यातायात में बदलाव

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर, अयोध्या में यातायात में बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आज रात से अयोध्या में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. हाईवे के रूट में बदलाव किया गया है. सभी वाहनों को प्रवेश से पहले सुरक्षा एवं अन्य जांच करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यह बदलाव प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक लागू रहेगी.

30 दिसंबर को अयोध्या दौरे होंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा 30 दिसंबर को प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री इस दौरान अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये और पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. दौरे पर प्रधानमंत्री अयोध्या में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे.

Exit mobile version