Ayodhya : इस रामनवमी के मौके पर अयोध्या नगरी में क्या हैं खास इंतज़ाम ?

ram mandir, navratri, ramnavmi

xr:d:DAGCSeYwEdM:18,j:580263392667929502,t:24041511

Ayodhya : चैत्र नवरात्री का पावन महीना चल रहा है और पूरे भारत देश में नवरात्रों की धूम मची है जिससे हमेशा की तरह वातावरण खिल उठा है। इस शुभ मौके पर रामलला की अय़ोध्या नगरी में राम नवमी की ज़ोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं जिसको लेकर प्रशासन की ओर से हर एक चीज़ पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है वहीं राम मंदिर में भी रामनवमी की तैयारियां लगभग पूरी ही कर ली हैं।

इस साल राम नवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जा रही है। अयोध्या में राममंदिर के भव्य निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या नगरी जगमगा उठी है जिसके बाद से हर कोई अयोध्या आना चाहता है तो वहीं इसके चलते अबकी बार रामनवमीं की भी विशेष तैयारियां की जाएंगी जिन्हें देखने के लिए सभी भक्त बेहद उतावले हैं।

अयोध्या में कैसे मनाई जाएगी रामनवमी ?

इस बार राम नवमीं के अवसर पर अयोध्या Ayodhya में राम मंदिर को खास तरीके से सजाने का काम किया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर के परिसर तक का नज़ारा अत्यंत मनमोहक होगा जिसमें सैकड़ों फूल अपनी खुशबु के साथ यात्रा को सुगम बनाएंगे। आपको बता दें कि इनमें देसी और विदेशी दोनों ही तरह के फूलों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि, इस बार मंदिर की खूबसूरती ऐली बोगी कि भक्तों को वाकई में त्रेता युग का एहसास हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : बसोहली में बोले राजनाथ सिंह, कठोर कानून लागू अगली सरकार बनने पर

इन 4 दिनों तक नहीं लगेगा कोई भी पास

चैत्र नवरात्री का महीना है और इस बार नवरात्रों में रामनवमी के मौके को देखते हुए श्रद्धालुओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए श्री राम ट्रस्ट की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि 16, 17, 18, और 19 अप्रैल इन चार दिनों तक कोई भी पास नहीं बनाया जाएगा।

वहीं दर्शन पास, मंगला आरती पास जैसे किसी भी पास की कोई ज़रूरत नहीं होगी। रामनवमी के मौके पर इन चार दिनों तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। हालांकि श्रृंगार, शयन और भोग के लिए पर्दे बंद ही रहेंगे और श्रद्धालु 20 घंटे तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।

कई विभागों के कर्मचारी शिफ्ट में करेंगे ड्यूटी

राम नवमी के मौके पर राम मंदिर में पुलिस प्रशासन और अगल अलग कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। 24 घंटे ड्यूटी देने के ले 3 शिफ्टों में कर्मचारियों को अपने अपने काम पर तैनात किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के अंदर और आस पास पुलिस प्रशासन, और नगर निगम के कर्मचारी तैनात रहेंगे जिसके तहत किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी होती है तो वो सीधा संपर्क कर सकता है। इस मौके पर राम मंदिर में राम जन्म की कहानी का लाइट शो प्रसारित करने की भी योजना बनाई जा रही है

 रामनवमी पर अयोध्या दर्शन के लिए ज़रूरी बातें –

 

Exit mobile version