Bagpat: छोटे भाई की शादी से नाराज बड़े भाइयों ने उसकी हत्या की, एक ने पकड़ा हाथ और दूसरे ने गोली मार दी।

Bagpat: बागपत के गुराना गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दो बड़े भाई, अपने छोटे भाई की शादी से नाराज होकर, उसे मार डाला। मारते समय एक भाई ने छोटे भाई का हाथ पकड़ा और दूसरे ने उसे गोली मार दी।

प्रतीकात्मक चित्र

बागपत जिले के गुराना गांव में दो बड़े भाइयों ने कथित तौर पर एक युवक की शादी से नाराज होकर उसे मार डाला। बागपत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे बारोट थाना पुलिस को गुराना गांव में एक युवक की हत्या की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मृतक का नाम यशवीर (32) है, उसके पिता का नाम ईश्वर है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि ईश्वर के चार बेटे हैं।

Bagpat

बड़े भाइयों ने छोटे भाई की शादी से नाराज होकर उसे मार डाला

आपको बता दें कि उनके नाम सुखबीर, ओमवीर, उदयवीर और यशवीर हैं, इनमें से सुखबीर की शादी रितु नाम की लड़की से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद सुखबीर की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने रितु की शादी उसके देवर यशवीर से करा दी। पुलिस ने बताया कि यशवीर के दो बड़े भाई उदयवीर और ओमवीर इससे नाराज थे और उन्होंने यशवीर की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों उदयवीर और ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया।

Chhattisgarh : सीआरपीएफ की बड़ी कार्यवाही, मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों की मौत

एक भाई ने पकड़ा हाथ, दूसरे ने सीने में मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई की शादी से नाराज बड़े भाइयों ने पहले तो उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद एक ने उसका हाथ पकड़ा और फिर दूसरे भाई ने छोटे भाई के सीने में गोली मार दी। आपको बता दें कि हाल ही में बागपत के हलालपुर गांव में दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक महिला के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि मृतक महिला का पति दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर था, जो रिटायर हो चुका है और पेंशन लेने के लिए दिल्ली गया हुआ था। इसी दौरान छोटे बेटे ने अपनी पत्नी वर्षा और मां सरोज की गला रेतकर हत्या कर दी।

Exit mobile version