बलिया में मिजोरम पुलिस के जवान बीमार पड़े, फिर सामने आई ‘स्पेशल धतूरा चिकन’ की अजीबोगरीब कहानी

UP News: मिजोरम पुलिस के जवान बलिया में चुनाव ड्यूटी करने आए हैं. इस दौरान 7 मिजोरम पुलिस के जवानों ने स्पेशल धतूरा चिकन खा लिया. इसके बाद पूरा मामला चर्चा में आ गया. जानिए

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चुनाव ड्यूटी पर आए कई मिजोरम पुलिस के जवान अचानक बीमार पड़ गए. करीब 7 मिजोरम पुलिस के जवान इतने बीमार पड़े कि वे बेहोश होने लगे. जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. मिजोरम पुलिस के जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपको बता दें कि डॉक्टरों ने तुरंत सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया और उनकी जांच की. (Ballia News) इस दौरान इन बीमार मिजोरम पुलिस के जवानों ने डॉक्टरों को जो बताया उसे सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल इन जवानों ने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने धतूरा चिकन खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. धतूरा चिकन खाना महंगा पड़ा

अस्पताल में मिजोरम पुलिस के जवानों की भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार मिजोरम पुलिस के ये जवान सुबह-सुबह कहीं से धतूरा लेकर आए थे. उन्होंने चिकन में धतूरा डालकर खाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि स्पेशल धतूरा चिकन खाने के कुछ देर बाद ही इन सभी जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी.

Ballia News

पुलिस अधिकारियों की बातें

बताया जा रहा है कि ये 7 जवान कहीं से धतूरा लेकर आए और चिकन में डालकर खाने लगे. इसके बाद इनके पेट में दर्द होने लगा और ये बेहोश होने लगे. इसके बाद इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपको बता दें कि जैसे ही इन जवानों ने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने चिकन में धतूरा डालकर धतूरा चिकन खाया है तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने सभी जवानों को भर्ती कर लिया और उनका इलाज शुरू कर दिया. इलाज के बाद बीमार जवानों को राहत मिली. डॉक्टरों का कहना है कि अगर इन जवानों को लाने में 1 या 2 घंटे और लग जाते तो इनकी जान जा सकती थी. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है.

प्रचंड गर्मी के बावजूद Bihar में खुल रहे स्कूल, शेखपुरा और बेगूसराय में 48 स्कूली छात्राएं बेहोश,

निष्कर्ष

मिजोरम पुलिस अधिकारी का कहना है कि ये सभी जवान खुद ही धतूरा लेकर आए और चिकन में डालकर इसे खाने लगे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शायद इन जवानों को धतूरे के बारे में पता नहीं था। उन्होंने किसी को बताया भी नहीं था कि वे चिकन में धतूरा डालकर खाने जा रहे हैं। फिलहाल सभी जवान स्वस्थ हैं।

Exit mobile version