Bangladesh Election : विपक्ष के शोर के बाद भी लगातार चौथी बार देश में शेख हसीना की सरकार…

Bangladesh Election

नई दिल्ली। (Bangladesh Election )रविवार को हुए प्रधानमंत्री पद के चुनाव में बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की जबदस्त जीत हुई है। जिसके बाद यह तय हो गया की शेख हसीना लगातार 5 वीं बार देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। बंग्लादेश में 12 वें आम चुनाव के बाद आए नतीजों में अवामी लीग को करीब 50 % से अधिक का समर्थन मिला। पार्टी ने कुल 304 में 222 सीटों पर और उनकी सहयोगी दलों ने 9 सीटों पर जीत हासिल की। चुनाव के दौरान विपक्ष ने चुनाव का विरोध भी किया।

शांति के साथ चुनाव खत्म

आम चुनाव में खुद शेख हसीना को भी जीत मिली है। बंग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हसीना ने अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से हराया है, चुनाव में उन्हें 249,965 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी एम निज़ाम उद्दीन लश्कर को सिर्फ 469 वोट मिले। वो गोपालगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी भी तरह कई बड़ी घटनाओं की खबर नहीं है।

1500 से अधिक उमीदवारों के भाग्य का फैसला

वर्तमान में मुख्यविपक्षी पार्टी बंग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने आम चुनाव का बहिष्कार किया और लोगों से मतदान न करने की अपील की। इसके वावजूद भी देश के चुनावआयोग के अनुसार देश की कुल 119.6 मिलियन मतदाताओं ने42 सौ से अधिक मतदान केंद्र पर वोट दिए। Bangladesh Election  में 27 राजनीतिक दलों के करीब 1500 सेज अधिक उम्मीदवार तथा 436 स्वतंत्र व्यक्ति अपने भाग्य का इस्तेमाल कर रहे हैं चुनाव से पहले विपक्षी दल ने हड़ताल की अपील की थी।

Exit mobile version