Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हुआ हिंसक घटना के बाद अब AIMIM के सदस्य असदुद्दीन औवेसी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आपको बता दें कि, औवेसी ने बांग्लादेश मं हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अपना बयान दिया है इसर मामले पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार और अधिकारियो का अंतर्राष्ट्रिय कानून के तहत अल्पसंख्यकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करना कर्तव्य है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश(Bangladesh Violence) में लगातार हो रहे इन हमलों के बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि देश के बहुसंख्यक समुदाय के कई लोग अल्पसंखयक समुदायों के घरों और पूजा स्थलों की रक्षा कर रहे हैं। यह एक ऐसी खबर है जो सभी के लिए एक आदर्श होना चाहिए और सभी को इस पर अमल करना चाहिए।
अजय आलोक का औवेसी पर पलटवार
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमलों के संदर्भ में, बीजेपी नेता अजय आलोक ने 5 अगस्त 2024 को भारत में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून की वकालत की। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि बांग्लादेश में इस्लामिक तख्तापलट के बाद हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘दुर्भाग्यवश…’ विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर स्वास्थमंत्री ने सदन में कहा
और उनके घरों में घुसकर हमले किए जा रहे हैं। अजय आलोक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया, “अगर हम अब सतर्क नहीं हुए तो 20-30 साल बाद भारत में भी ऐसी स्थिति हो सकती है। जनसंख्या नियंत्रण और धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून की आवश्यकता है। हमारे पूर्व और पश्चिम में इस्लामिक आतंकवाद को अब बिना रोक-टोक के बढ़ने दिया जाएगा।”