Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हालात काफी गंभीर हैं और आज अंतरिम सरकार का गठन होगा, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस पीएम पद की शपथ लेंगे। इस बीच, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना भारत में हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांग सकती हैं। हालांकि, उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर अभी भी अस्पष्टता बनी हुई है। इसी संदर्भ में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की स्थिति पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से चर्चा की है, इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी।
Bangladesh Violence : शेख हसीना की शरण को लेकर UK विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बातचीत
किरेन रिजिजू ने सुझाव दिया कि इस बिल को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेज दिया जाए। इस पर स्पीकर ने कहा कि वह जल्द ही कमेटी का गठन करेंगे। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर डिवीजन की मांग की।
