Bareilly उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी सिपाही बने एक युवक ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुष्कर्म और लाखों रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फर्जी पुलिसकर्मी का शिकार बनीं पांच महिला सिपाही
Bareilly पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बरेली में कार्यरत एक महिला आरक्षी/पीड़िता ने 13 जुलाई को थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी राजन वर्मा, निवासी ग्राम मिदनिया गढ़ी, थाना कोतवाली सदर, जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया।
लखीमपुर खीरी से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा
पूछताछ के दौरान राजन वर्मा ने बताया कि उसने लखीमपुर खीरी में पेठा बनाने की फैक्ट्री लगाई थी और वह अयोध्या में सप्लाई करता था। अयोध्या में उसकी मुलाकात सुनील गुप्ता नामक एक पुलिसकर्मी से हुई, जिसने अपने आप को एसओजी में कार्यरत बताया। सुनील गुप्ता ने वर्मा को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए। सुनील गुप्ता के साथ रहकर वर्मा ने पुलिस की कार्यशैली के बारे में बहुत कुछ सीखा।
पहली शादी से सामने आई सच्चाई
वर्मा ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए लखीमपुर खीरी की एक महिला सिपाही से शादी कर ली। जब महिला को पता चला कि वर्मा केवल आठवीं पास है और बेरोजगार है, तो उसने उससे दूरी बना ली। इसके बाद वर्मा ने बरेली की एक अन्य महिला सिपाही को अपना शिकार बनाया।
Bareilly की महिला आरक्षी से धोखाधड़ी
बरेली में तैनात महिला आरक्षी को वर्मा ने अपने विश्वास में लेकर शादी का झांसा दिया और उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही उसने महिला आरक्षी को लखनऊ में प्लॉट लेने के लिए 6 लाख 30 हजार रुपये का पर्सनल लोन लेने के लिए मजबूर किया और समय-समय पर उससे पैसे ऐंठता रहा।
असली पहचान उजागर होने पर गिरफ्तारी
जब Bareilly की महिला सिपाही को वर्मा की असली पहचान का पता चला, तो उसने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की और मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या सपा सरकार में गोरखपुर की ओर होगा बुलडोज़र का मुंह?
कई जनपदों में फैला फर्जीवाड़ा
Bareilly पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि राजन वर्मा ने अपनी झूठी पहचान के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कई महिला सिपाहियों से दोस्ती की। उसने पुलिस की वेबसाइट से सजातीय नाम वाली महिला आरक्षियों की पहचान कर उनसे संपर्क साधा।
पुलिस की सख्ती के बाद गिरफ्तारी
कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पांच महिला सिपाहियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है और 1.70 करोड़ रुपये जुए में हार चुका है। वर्मा को सेटेलाइट के जरिए ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया, जहां वह किसी से मिलने आया था।