IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सधी शुरुआत, रोहित-गिल के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी का पचासा

यशस्वी जायसवाल photo

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैडं के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम को जीत मिली थी और सीरीज 1-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. वहीं श्रृखंला का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया.

यह भी पढ़ें- Jharkhand: ईडी का शिकंजा टाईट, हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के खिलाफ पहुँचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

89 रनों पर भारत ने गंवाए 2 विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई है. भारत ने अपना शुरुआती दो विकेट 89 रनों पर गवां दिया था, हालांकि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नाबाद 54 रन बनाकर अभी क्रीज पर टिके हुए हैं. जबकि दूसरे छोर से उनका साथ श्रेयस अय्यर निभा रहे हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. उनके बल्ले से 14 रन निकला, जबकि शुभमन गिल 34 रन बनाकर जल्दी आउट हुए.

दूसरे टेस्ट से वापसी करना चाहेगा भारत

बता दें कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 28 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय क्रिकेट टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला 2 फरवरी यानी आज से शुरू होे गया है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

यह भी देखें- Jharkhand CM Hemant Soren Arrest : हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार | Breaking News | BJP |

Exit mobile version