SRI vs BAN: पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाए 257 रन, शतक से चुके समरविक्रमा

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाए 257 रन, शतक से चुके समरविक्रमा

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाए 257 रन, शतक से चुके समरविक्रमा

नई दिल्ली। एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप खेला जा रहा है. सुपर-4 के मैच शुरु हो चुके हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का 8वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में पहली बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड सिस्टम से खेला जा रहा है.

श्रीलंका ने 9 विकेट पर बनाए 258 रन

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला श्रीलंका के प्रेमदाश स्टेडियम में हो रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 257 रन बना डाले, श्रीलंका टीम ने ये स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर बनाया और बांग्लादेश को जीत के लिए 258 रनों का बड़ा टारगेट दिया है.

सदीरा ने खेली 93 रनों की बड़ी पारी

बता दें कि श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने बल्लेबाजी करने उतरे. निसांका ने 60 गेंदों पर 40 रनों की और करुणारत्ने ने 17 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली. इसके बाद कुशल मेंडीस ने 73 गेंदों पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. चौथे नंबर पर सदीरा ने 72 गेंदों पर 93 रनों की बड़ी पारी खेलकर टीम की स्थिति को मजबूती में पहुंचाया. हालांकि वो शतक से चूक गए.

अहमद और महमूद को मिली 3-3 सफलता

गौरतलब है कि बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद और हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं दूसरी तरफ शोरीफुल इस्लाम ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Exit mobile version