इजरायल ने हमला को तेज किया
आपको बता दें कि 2011 के बाद से इजरायली सेना ने सीरिया में कई हमले किए हैं. इन हमलों में सेना की चौकियों और ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया गया है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों में वृद्धि हुई है.
ईरानी दूतावास के पास किया गया था हवाई हमला
इस साल 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के पास इजरायल द्वारा एक हवाई हमला किया गया था. इस हमले में 11 लोग मारे गए थे. हमला इतना जबरदस्त था कि एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. हमले में ईरान की कuds फोर्स के 2 शीर्ष कमांडरों सहित 5 अन्य अधिकारी भी मारे गए थे. मारे गए लोगों में सीरिया में ईरान के सबसे वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद रेजा जहेदी और उनके उप कमांडर मोहम्मद हाज रहीमी भी शामिल थे.
ECI Press: राजीव कुमार ने कहा “देश के चुनाव ऐतिहासिक रहे, 60 करोड़ से ज्यादा रहे वोट”