Beirut: सीरिया में इजरायल ने किए भयंकर हवाई हमले, भारी जानमाल का नुकसान, कई लोग मारे गए

इजरायल ने एक बार फिर सीरिया में हवाई हमलों से तबाही मचाई है. सीरिया की सरकारी मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में कई लोग मारे गए हैं।

Beirut: जहां एक तरफ इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है, वहीं दूसरी तरफ सीरिया के अलेप्पो शहर के आसपास सोमवार तड़के इजरायल द्वारा भयंकर हवाई हमले किए गए हैं. इजरायल द्वारा किए गए इन हवाई हमलों में कई लोग मारे गए हैं. यह दावा Beirut सीरिया की सरकारी मीडिया ने किया है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘साना’ ने बताया कि ये हमले अलेप्पो के दक्षिण-पूर्वी इलाके में हुए हैं. हालांकि, उसने मृतकों की संख्या नहीं बताई. एजेंसी ने कहा, “इस हमले में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है.” इजरायल ने अभी तक हमले की बात स्वीकार नहीं की है.

Beirut

इजरायल ने हमला को तेज किया

आपको बता दें कि 2011 के बाद से इजरायली सेना ने सीरिया में कई हमले किए हैं. इन हमलों में सेना की चौकियों और ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया गया है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों में वृद्धि हुई है.

ईरानी दूतावास के पास किया गया था हवाई हमला

इस साल 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के पास इजरायल द्वारा एक हवाई हमला किया गया था. इस हमले में 11 लोग मारे गए थे. हमला इतना जबरदस्त था कि एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. हमले में ईरान की कuds फोर्स के 2 शीर्ष कमांडरों सहित 5 अन्य अधिकारी भी मारे गए थे. मारे गए लोगों में सीरिया में ईरान के सबसे वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद रेजा जहेदी और उनके उप कमांडर मोहम्मद हाज रहीमी भी शामिल थे.

ECI Press: राजीव कुमार ने कहा “देश के चुनाव ऐतिहासिक रहे, 60 करोड़ से ज्यादा रहे वोट”

Exit mobile version