Bhushan Kumar: दिव्या से तलाक की खबरों पर भूषण कुमार ने तोड़ी चुप्पी, सरनेम हटाने को लेकर सच का किया खुलासा

Bhushan Kumar

Bhushan Kumar: हाल ही में सोशल मीडिया पर गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार को लेकर एक खबर आई थी कि उनका अपनी पत्नी दिव्या खोसला के संग तलाक हो गया है दरअसल, अचानक भूषण की पत्नी दिव्या ने अपने नाम के पीछे से सरनेम हटाना शुरु कर दिया जिसके चलते लोग ये मानने लगे थे कि इन दोनों का तलाक हो गया है।

इन सभी अफवाहों के बपाद अब टू सीरीज़ कंपनी के मालिक भूषण (Bhushan Kumar) की प्रतिक्रिया सामने आ गई है उन्होंने कहा कि ये सभी अफवाहें क दम झूठी और निराधार हैं इनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

दिव्या से तलाक पर बोले भूषण कुमार

उन्होंने दिव्या से तलाक वाली बात को लेकर कहा कि दिव्या ज्योतिष विद्या में विश्वास रखती है इसीलिए उसने अपने नाम के पीछे से सरनेम हटाया है इसके अलावा इसकी कोई भी ठोस वजह नहीं है। आपको बता दें कि पहले भूषण कुमार इस खबर को लेकर कोई भी बात नहीं करना चाहते थे लेकिन अब उन्होंने मीडिया के संग बातचीत में इस विषय पर खुलकर बात करते हुए बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस बात को साफ कर दिया था कि सका कुछ भी नहीं हुआ है दिव्या सिर्फ ज्योतिषीय कारण की वजह से सरनेम बदलना चाहती थीं। उन्होंने बड़े ही नॉर्मल ढंग से कहा कि वो इन सबमें विश्वास करती है लेकिन मैं नहीं करता, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे इन सबको फोलो नहीं करते है।

ये भी पढ़ें : ‘ये क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है’ –  मोदी के बयान के बाद मुमताज़ जहरा बलोच की प्रतिक्रिया

ज्योतिषीय कारण से हटाया सरनेम

टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने बाद में कहा कि ज्योतिषीय मान्यताओं से प्रेरित होकर दिव्या खोसला का अपने पति का उपनाम हटाने का निर्णय एक व्यक्तिगत पसंद है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने व्यक्तियों के व्यक्तिगत निर्णयों का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा, दिव्या ने अपने मध्य नाम में ‘S’ जोड़ा है, जो ज्योतिष में उनके विश्वास और उसके अनुसार अपने नाम में बदलाव करने के प्रति उनके खुलेपन को दर्शाता है।

गौरतलब है कि दिव्या और भूषण ने 13 फरवरी 2005 को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी। उनकी मुलाकात ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के सेट पर हुई और वहीं से उनका रिश्ता आगे बढ़ा और भूषण को दिव्या से प्यार हो गया।

Exit mobile version