Bibhav Kumar : स्वाति मालिवाल केस के आरोपी विभव कुमार पर पुलिस ने कसा शिकंज़ा, सीएम आवासा से किया अरेस्ट

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से उनके के पीए विभव कुमार को स्वाति मालिवाल के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है।

Swati Maliwal, Bibhav Kumar, CM Kejriwal, Delhi, Delhi Police

Bibhav Kumar : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से अंतरिम ज़मानत मिल जाने के बाद से ही एक केस काफी चर्चाओं में चल रहा है। और वो केस उनकी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से जुड़ा हुआ है। और इस केस के आरोपों के घेरे में आए विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने अब अपनी हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि अब से कुछ देर पहले ही विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के आवास से पुलिस ने अरेस्ट कर अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस को विभव के सीएम आवास पर ही होने की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस विभव के लेकर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस ही पुलिस विभव को अपने साथ लेकर पुलिस स्टेशन में प्रवेश कर ही रही थी कि तभी वहां पर आम आदमी पार्टी के एक लीगल सेल संजीव नासियार ने अंदर घुंसने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया।

पुलिस लोकेशन ढूंढने में जुटी थी

10 मई को अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए और 13 तारीख को ही उनके घर के बाहर पुलिस पहुंची हुई दिखाई दी। अरविंद केजरीवाल के बाहर आ जाने के बाद आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालिवाल उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंची थी। जहां पर उन्होंने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की है।

ये भी पढ़ें : RCB vs CSK में धोनी और कोहली का महामुकाबला, रोमांच होगा तय!

इसको लेकर उन्होंन पुलिस में एफआई आर भी दर्ज कराई थी। और तभी से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इस मामले की खबर मिलने के बाद से ही केजरीवाल के पीए कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे थे और दिल्ली पुलिस भी इसीलिए उन्हें हिरासत में लेने में असमर्थ थी इसके बाद आज जब पुलिस को ये जानकारी मिली की वो सीएम आवास पर ही हैं तो पुलिस ने उन्हें तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version