नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. यहां के जादवपुर जिले से तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Live: टॉस जीतकर भारत ने चुनी पहले बल्लेबाजी, कप्तान रोहित का शतक
जावदपुर सीट से हैं टीएमसी सांसद
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाल में ममता सरकार को बड़ा झटका लगते हुए दिख रहा है. यहां पर जावदपुर सीट से टीएमसी सांसद ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा था कि वो पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं.
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित नाम
मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंप कर सिर्फ तकनीकी रूप में इसकी घोषणा की है. बंगाली इंडस्ट्री में मिमी चक्रवर्ती काफी चर्चित नाम है. इनका जन्म 11 फरवरी 1989 में राज्य के जलपाईगुड़ी में हुआ था.
25 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
बता दें कि फिल्म चैंपियन 2012 से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां के 25 से ज्यादा फिल्मों में इन्होंने काम किया है. बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इनको साल 2019 में टीएमसी पार्टी ने जादवपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.